संभल । उत्तर प्रदेश के जिले संभल मे आज AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिए लगवाए गए पोस्टर और विज्ञापनों में पौराणिक क्षेत्र संभल को गाजियों की धरती लिखकर अयोध्या के मामले की तरह संभल मे भी विवाद खड़ा करने की कोशिश की है जबकि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए संभल को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किए जाने की बड़ी घोषणा की थी.
दरअसल AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को संभल क्षेत्र के सिरसी कस्बे में जनसभा आयोजित की गई है. इस जनसभा को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करेंगे. ओवेसी की जनसभा में पोस्टर और विज्ञापन प्रकाशित करवाए गए हैं. इन पोस्टर्स में अयोध्या मामले की तरह संभल को गाजियों की धरती लिखकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई है.
AIMIM द्वारा लगवाए गए विवादित पोस्टर में लिखा गया है- गाजियों की धरती पर गरजेंगे शेर ए हिंदुस्तान. AIMIM अध्यक्ष ओवैसी के अयोध्या दौरे के दौरान भी अयोध्या को फैजाबाद लिखकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई थी लेकिन अयोध्या में साधु-संतो के कड़े विरोध के बाद ओवैसी को अपने होर्डिंग और पोस्टरों को फैजाबाद से हटाना पड़ा था. अब संभल को गजियों की धरती लिखकर अयोध्या की तरह संभल मे विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।
![]() |
File Photo |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें