मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा का नाम बदला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा का नाम बदला

ग्रेटर नोएडा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध नगर को नया नाम दिया है। वह एक कार्यक्रम में सम्बोधन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में कानपुर में मेट्रो का संचालन होने वाला है। अब यूपी की पहचान बदल चुकी है।" योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले को नई संज्ञा देते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है। गौतमबुद्ध नगर इसका चेहरा है।" आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर को अब तक यूपी की 'शो विंडो' और 'आर्थिक राजधानी' कहा जाता रहा है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने जिले को ऐसा उपनाम दिया है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा, "उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करते ही अब अंधेरे नहीं उजाले से स्वागत होता है। भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में सरकार ने सफलता पाई है।" योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "कमरतोड़ गड्ढे वाले उत्तर प्रदेश की पहचान बदल चुकी है। पहले उत्तर प्रदेश का आदमी अपने उपचार के लिए दिल्ली जाता था। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के लोगों को भी सुविधाएं नहीं मिल पाई तो उस समय नोएडा में अपनी बीमारी के इलाज के लिए आना पड़ा। गौतमबुद्ध नगर देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का चेहरा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश का चेहरा गौतमबुद्ध नगर है और इस चेहरे ने बीते साढ़े 4 वर्ष में पूरे देश को संदेश दिया है। सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और गरीबों से जुड़ी योजनाएं आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम किया है। इस शासन की उपलब्धियां काम किसी से छुपे नहीं हैं।यही कारण है कि जब पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी से पस्त थी, तब भी हमने काम किया। एनसीआर क्षेत्र अलग-अलग कारणों से जाना जाता है। खासतौर पर गौतमबुद्ध नगर जनपद को पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने अभिशप्त बना दिया था। हमने इस रूढ़ि को तोड़ा है। सुरक्षा, सुशासन और विकास की सरकार के एजेंडे का लाभ एनसीआर को भी मिल रहा है।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने