विश्व हृदय दिवस के अवसर पर डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने निकाला जागरूकता रैली

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने निकाला जागरूकता रैली

जौनपुर । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एचडी सिंह कृष्णा हार्ट केयर के नेतृत्व में सैकड़ों खिलाड़ियों चिकित्सकों और पैरामेडिकल की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया।

श्री सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में हृदयाघात के बीमारी से बेसमय होने वाली मौतों से खौफ जादा है , क्या जवान ,क्या बूढ़ा हर उम्र के व्यक्तियों का दुश्मन बना हुआ है, ।हममें से हर पांचवां शख्स हृदय रोग से पीड़ित है हर होने वाली 100 मतों में 31 मौतें हृदय आघात होती हैं। असामयिक मौतों में 80%  मौतें हार्ट अटैक की बीमारी से होती है। लगभग 1८ लाख प्रतिवर्ष मौतें ह्रदय रोगो से होती हैं। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में छह करोड़  दिल के मरीज हैं। आज पूरी दुनिया में ब्रेन स्ट्रोक और हार्टअटैक से सबसे अधिक मौतें हो रही हैं ।यूरोप व अमेरिका जैसे पाश्चात्य देशों की माने जाने वाली यह बीमारी कब हिंदुस्तान में महामारी बन गई पता ही नहीं चला। विकृति जीवन शैली अनियंत्रित व और असंतुलित आहार  उच्च रक्तचाप मधुमेह  की बीमारी की अनदेखी और धूम्रपान व मद्यपान की आदत निष्क्रियता पूर्ण जीवन शैली गला काट व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा एवं वातावरण में प्रदूषण से ही यह बीमारी मौत की सौदागर बन चुकी है। परंतु यह सारे कारण नियंत्रण करने योग्य है, और तमाम कारकों को जीवन से निकालकर आप हृदय रोगों से दूर रह सकते हैं। 
इस दौरान तमाम डॉक्टर, दवा प्रतिनिधि,खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने