तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में जौनपुर और शाहगंज मार्ग के किनारे तालाब में नहाते समय एक युवक डूबने से मौत हो गई।  देर शाम तक गोताखोरों को बुलाकर  शव व तलाश कर बाहर निकलवाया । उधर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव की निवासी राजेंद्र बनवासी का 25 वर्षीय पुत्र विनोद बनवासी अपराहन घर के पास तालाब में स्नान करने के लिए आया। स्नान करने के दौरान वह डूबने लगा। इस दौरान तालाब के कुछ दूर मौजूद धर्मेंद्र कुमार उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन जब तक उसके पास पहुंच जाते, तब तक वह डूबकर लापता हो गया। आनन-फानन में इसकी सूचना उन्होंने घरवालों को पुलिस को दी। मौके पर पुलिस व लोग पहुंच गए। गांव के आधा दर्जन युवक तालाब में घुसकर उसके शव की तलाश करने लगे। लेकिन शाम 5 बजे तक उसका शव नहीं मिला। जिसके बाद वहां के स्थानीय प्रधान भाजपा नेता संतोष सिंह ने गोताखोरों को बुलवाया और 5 बजे के बाद गोताखोर तालाब में शव की तलाश के लिए उतर गए। करीब आधे घंटे भर चली तलाश में शव मिला । पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबता दें कि विनोद बनवासी कि करीब 8 साल पहले शादी हुई ।तब से कोई बच्चा नहीं था। पत्नी नैना का रो रो कर बुरा हाल है।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने