विधायक सुभाष पासी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, फूल - माला बेचने वाले का शव मुंबई से भेजवाया आजमगढ़

विधायक सुभाष पासी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, फूल - माला बेचने वाले का शव मुंबई से भेजवाया आजमगढ़

गाजीपुर। विधायक सुभाष पासी ने इंसानियत की मिसाल  प्रस्‍तुत करते हुए फूल-माला बेचने वाले का शव मुंबई से उसके घर ग्राम- नारायनपुर, पो- मेहनाजपुर , जिला - आजमगढ़  में भेजवाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुंजन राजभर (२८)  पुत्र नंदू राजभर निवासी नारायनपुर , आजमगढ़  जो मुंबई काशीमीरा के भैचकुल  पड़ा में रहकर ठेले पर फूल - माला  बेच कर अपना परिवार चलते थे। तबियत ख़राब होने के कारण अचानक उनकी मृत्‍यु 21 सितंबर को हो गई।  मृतक के परिवार वालो ने विधायक सुभाष पासी से शव को पैतृक गांव भेजवाने का अनुरोध किया जिसपर विधायक ने अक्षर फाउंडेशन के सहयोग से शव को नारायनपुर , आजमगढ़  भेजवाया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने