जौनपुर । भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के संयुक्त तत्वाधान में मड़ियाहूं पी.जी. कॉलेज में आयोजित आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय कार्यक्रम में आज जौनपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ईटाएं बाजार के मूल निवासी स्वर्गीय श्री हरीदास गुप्ता जी के पौत्र श्री कैलाश नाथ गुप्ता जी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान कैलाश नाथ गुप्ता को अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की सदस्य एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य द्वारा दिया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री हरीदास गुप्ता जी ने जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील और रामनगर खण्ड के आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय मंच से यह सम्मान मिलना ईटाएं बाजार और पूरे परिवार के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की अनुभूति कराता है। अनेक बाजार वासियों और शुभचिंतकों ने कैलाश नाथ गुप्ता को मिलकर बधाई दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें