आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान पशुबध, अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर अभिजीत आर0 शंकर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में मुबारकपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पुरा दुल्हन (कुरैशी बस्ती) के पास एक घर में गोवंश काटने वाले है, कि उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुहल्ला पुरादुल्हन (कुरैशी बस्ती) पहुच कर देखा गया कि एक व्यक्ति व एक महिला गाय के बछड़े की बड़ी क्रुरता पुर्वक रस्सी से चारो पैर, मुह आदि बाधकर घर के आंगन में फर्स पर लिटाकर गर्दन के निचे ठीहा लगाकर गोवंश (बछडे) को अभियुक्त द्वारा अपने हाथ में लिये चापड़ (बड़ा चाकू) से काटने के तैयारी में है कि पुलिस बल एक बारगी दविश दिये कि पुलिस बल को देखकर भागना चाहे तभी पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण को घेरकर आज दिनांक 28.09.2021 को समय 12.10 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
#गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. सलीम पुत्र सकिल निवासी मुहल्ला पुरादुल्हन (कुरैशी बस्ती) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
2. फरजाना पत्नी हुसैन अहमद कुरैशी निवासी मुहल्ला पुरादुल्हन (कुरैशी बस्ती) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
#बरामदगी का विवरण
1. एक राशि गौवंश (बछड़ा)
2. दो अदद चापड़ (बड़ा चाकू),
3. एक अदद ठीहा
4. 03 जूट की रस्सी
#पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु.अ.स.193/2021धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम 11(घ) पशु क्रुरताअधिनियम
2.मु.अ.सं. 194/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
#गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह कर्म0गण ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें