आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान पशुबध, अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर अभिजीत आर0 शंकर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी थाना मुबारकपुर डी0के0 सिंह के नेतृत्व में मुबारकपुर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम इब्राहीमपुर जमीदार मुहल्ले में शमशाद के घर में गाय को काटकर उसके मांस को बेचा जा रहा है कि सूचना पर व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस बल के ग्राम इब्राहीमपुर जमीनदार मुहल्ला पहुँचे तो पाया गया कि दो मो0सा0 पर दो बोरी में गोवंश का मांस बरामद हुआ तथा मौके से दो व्यक्ति भागने में सफल रहे तथा घर की खाना तलाशी के दौरान एक महिला जो गोवंश मांस को बोरी में भर रही थी जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जाहिदा उर्फ जमिला पत्नी शमशाद निवासी ग्राम इब्राहीमपुर (जमीदार का मुहल्ला) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बतायी तथा भागे हुए दोनो व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर 1. शमशाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम इब्राहीमपुर (जमीदार का मुहल्ला) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. मुनव्वर अंसारी पुत्र बदूद अंसारी निवासी ग्राम इब्राहीमपुर (जमीदार का मुहल्ला) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बतायी कारण गिरफ्तारी बताते हुए महिला को नियमानुसार आज दिनांक 30.09.2021 को समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा वध करने वाले औजार बरामद हुआ. जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
#पूछताछ का विवरण
अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे पति व उनके साथी द्वारा बाहर से गाय लाकर उसको हम लोग मिलकर लाकर मौका देखकर काट कर उसके मांस को बेच देते थे आज भी गाय लाकर काट कर बेचने जा रहे थे की आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । इसी माँस को बेचकर हम लोग अपना जीविकोपार्जन करते है । इस प्रकार अपनी गलती की बार – बार माँफी मांग रहे है ।
#गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण
जाहिदा उर्फ जमिला पत्नी शमशाद निवासी ग्राम इब्राहीमपुर (जमीदार का मुहल्ला) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
#फरार अभियुक्तगण का विवरण
1. शमशाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम इब्राहीमपुर (जमीदार का मुहल्ला) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
2. मुनव्वर अंसारी पुत्र बदूद अंसारी निवासी ग्राम इब्राहीमपुर (जमीदार का मुहल्ला) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
#बरामदगी का विवरण
1. 01 क्विंटल 8 कि0ग्रा0 गौवंश मांस
2. 2 अदद चाकू, एक अदद चापड़
3. एक अदद छोटी कुल्हाड़ी
4. एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू
5. एक अदद ठिहा लकड़ी का
6. 2 अदद पल्सर मोटरसाइकिल
#पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु.अ.स.195/2021धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम
#गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1.व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह कर्म0गण
2. उ0नि0 रामकृष्ण सिंह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह कर्म0गण।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें