आजमगढ़ । मेहनाजपुर थाना के एसओ अरविंद पांडे का पुलिस विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। समारोह में थाने के सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष को फूल माला व शॉल एवं कलम-डायरी देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सभी ने एक सुर मे कहा कि इस थाना प्रभारी के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और कहीं से भी लोगों को नहीं लगता था कि यह व्यक्ति थाना के थाना प्रभारी है। हर समय लोगों की सेवा करने में जुटे रहते थे। उनके कार्यकाल में थाना में भूमि संबंधी विवाद के निबटारे के लिए जो जनता दरबार लगाते थे और उनका निबटारा भी थाना स्तर पर हो जाने के कारण लोगों में इनकी कमी हमेशा खलेगी। प्रभारी छुन्ना सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जहां तक इनकी प्रशंसा की जाए वह बहुत ही कम होगा। श्री पांडे के कार्यकाल में ही एसएचओ कार्यालय का निर्माण हुआ है जो हमेशा याद रहेगा।
इस दौरान एसआई अतीक अहमद, सुधीर पांडे, हरिहर मौर्य ,महेंद्र यादव ,अशोक, धर्मराज यादव, हेड कांस्टेबल नंदलाल राजेश यादव अशोक कुमार चौबे सच्चिदानंद यादव कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कांत पटेल शिव प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें