लाइन बाजार पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

लाइन बाजार पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोक थाम व  एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर  प्र0नि0 श्री अखिलेश मिश्रा के  कुशल निर्देशन में आज दिनांक-18.10.2021 उ0नि0 आशुतोष गुप्ता मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ती/ वाहन/ तालाश वांछित अभियुक्त  मे  मामूर थे, कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मु0अ0स0-194/21 धारा-379/411 भादवी व मु0अ0सं0-182/21 धारा- 379/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त सिविल लाइन तिराहे के पास कही जाने के फिराक मे है  यदि जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है ।  इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 व हमराहियान को अवगत कराते हुए सिविल लाइन तिराहे पर पहुचां तो मुखवीर खास भलाई बुराई के वास्ते कुछ दूर पहले इशारा करके हट बढ गया । उ0नि0  हमराहियान के साथ  एकबारगी दबिश देकर घेरकर पकड़ लिया  गया पकड़े गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो  उसने अपना नाम अभियुक्त मुसम्मी प्रदीप कुमार पुत्र फुलचन्द निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर। बताया जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताये हुए सिविल लाइन तिराहे से गिरफ्तार किया गया । जिन्हे आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

#गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1-प्रदीप कुमार पुत्र फुलचन्द निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
#आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 194/21 धारा 379/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
2- मु0अ0सं0 182/21 धारा 379/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
#बरामदगी
1-दो मोबाईल – OPPO व Real me
#गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 आशुतोष गुप्ता, थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर ।
2-हे0का0 शेषनाथ सिंह,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
3- का0 सुधीर कुमार, का0 लालजीत गुप्ता, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने