लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले 72 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है . पहली बार समाजवादी पार्टी ने गैर यादवों को तवज्जो देते हुए कार्यकारिणी में जगह दी है. वहीं एसपी ने अपनी नई कार्यकारिमी में पार्टी के दिग्गज नेता और सीतापुर जेल में बंद आजम खान के बेटे को भी जगह दी है. एसपी ने प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से सभी वर्गों तक पहुंचने की कोशिश की है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा कार्यकारिणी में तीन उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसमें पुराने और अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरों को विशेष महत्व दिया गया है. पुराने समाजवादी नेता और कई सालों तक प्रदेश अध्यक्ष रहे राम शरण दास के बेटे जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को सचिव बनाया गया है. करीब पांच साल बाद गठित इस कार्यकारिणी में जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है.
#40 सदस्य और 24 सचिव नियुक्त
पुराने समाजवादी और कार्यकारिणी में मुलायम सिंह यादव के भरोसे के पात्रों में से एक रहे अयोध्या के जयशंकर पांडेय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि सीतापुर के डॉ फिदा हुसैन अंसारी को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है. जो कई बार सपा अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राजनारायण अब्द को प्रधान महासचिव और श्याम लाल पाल और तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव मनोनीत किया गया है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी में 24 सचिव और 40 सदस्य मनोनीत किए गए हैं और समाज के सभी वर्गों को कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व दिया गया है.
#कार्यसमिति के सदस्य
कमलकांत गौतम- प्रयागराज, डॉ विनोद अब्द-चंदौली, डॉ. ललिता प्रसाद निषाद- गाजीपुर, शिवचरण कश्यप- बरेली, मुस्ताक काजमी- प्रयागराज, पुष्पराज जैन पम्पी जैन- कन्नौज, संग्राम सिंह- आजमगढ़, अमिताभ बाजपेई – कानपुर, उज्जवल रमण सिंह – प्रयागराज, आनंद भदौरिया – सीतापुर, सुनील सिंह यादव साजन – उन्नाव, जमुना प्रसाद – आगरा, राजीव शर्मा – कानपुर, कृष्ण कुमार त्रिपाठी – गोरखपुर, राहुल कौशिक – अमरोहा, नफीस अहमद – आजमगढ़ – दलजीत निषाद – फतेहपुर, विजय आर्य – बस्ती, भूपेंद्र दिवाकर – इटावा, सर्वेश आंबेडकर – कन्नौज, मंगरम कश्यप – सहारनपुर, सुधाकर सिंह कश्यप – मेरठ, दयाराम प्रजापति – इटावा, इलियास अंसारी – कुशीनगर, संतोष कुमार – बलिया, फिरोज खान – सम्भल, भैया राम पटेल- प्रतापगढ़, फजल महमूद- कानपुर, जुग्गी लाल-बहराइच, रघुवीर यादव- सुल्तानपुर, आरिफ सिद्दीकी-भदोही, शुभल यादव- बरेली, मौलाना इसाल- बाराबैंकी, राजेश्वरी देवी चौधरी। गाजियाबाद, श्याम लाल बाची सैनी-मुजफ्फरनगर, शिवकुमार गोस्वामी- बिजनौर और धर्मवीर डबास- गाजियाबाद।
#ये बने हैं पार्टी में सचिव
हाजी मोहम्मद. अनवर खान – बहराइच, राम सिंह राणा – मऊ, सरदार सतनाम सिंह सेठी – पीलीभीत, दयाशंकर निषाद – गोरखपुर, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद – संत कबीरनगर, महेंद्र चौहान – मऊ, बख्तावर सिंह – सहारनपुर, दिलीप कमलापुरी – लखनऊ, संजय सविता विद्यार्थी – गोंडा, जुगुल किशोर वाल्मीकि- सम्भल, अब्दुल्ला आजम- रामपुर, रामगोविंद प्रजापति- बलिया, ललिता प्रसाद बियाड़- मिर्जापुर, देवनाथ साहू- आजमगढ़, प्रमोद मौर्य- प्रतापगढ़, राजेश कुशवाहा- गाजीपुर, ओंकार पटेल- बलरामपुर। खान-हरदोई, त्रिवेणी प्रसाद पाल लखनऊ, दीपाली रायकवार-झांसी, विभा शुक्ला-लखनऊ, डॉ महिमा यादव-नोएडा, अनीता दिवाकर-इटावा, अजय चौधरी- सिद्धार्थनगर
#गैर यादव पिछड़ों पर विशेष ध्यान
असल में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कमेटी में गैर यादवों को जगह देकर साफ कर दिया है. वही वह चुनाव में सभी वर्गों को साधने की रणनीति से मैदान में उतरेगी. पार्टी ने अब अपने परंपरागत जातिगत समीकरण के बजाय गैर यादव पिछड़ी जातियों को महत्व देना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक एसपी में यादव और मुस्लिमों को तवज्जो दी जाती थी. नई कार्यकारिणी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अति पिछड़ी जातियों को काफी महत्व दिया है। 40 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व इन जातियों का है. जबकि संतुलन साधने के लिए ब्राह्मण समाज के 10 नेताओं को समिति में रखा गया है. 72 सदस्यीय कार्यकारिणी में यादव समुदाय से केवल 7 एवं मुस्लिम समाज से केवल 11 सदस्य बनाए गए हैं. जबकि एक सिख और एक भूमिहार को भी जगह मिली है. इसके अलावा निषाद-कश्यप समुदाय के 8 पदाधिकारी हैं जबकि समिति में केवल पांच महिलाओं को ही सीटें मिल सकी है. खबर साभार।
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें