चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचे के साथ दो शातिर गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचे के साथ दो शातिर गिरफ्तार

आजमगढ़ । चोरी की 03 मोटरसाइकिल, अवैध तमन्चा- कारतूस के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की गाडिय़ों के पार्टस बदलकर करते थे हेराफेरी।

विवरण-

थाना प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक  संजय कुमार व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नारायण सिंह  प्रभारी चौकी बोगरियां को मुखबिर ने आकर बताया कि ग्राम हसनपुर भरथीपुर मे पंचम राजभर पुत्र देवनरायन राजभर तथा उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी है जो चोरी की मोटरसाइकिल रखें है तथा उन मोटरसाइकिलों में इंजन व पार्ट खोलकर दुसरी मोटरसाइकिल में लगा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उक्त मोटरसाइकिलो में इंजन व पार्ट की हेरा-फेरी कर कही ले जाकर बेचने की फिराक में है। अगर जल्दी करेगे तो तीनो व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पकड़े जा सकते है।    

मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम पंचम राजभर के घर दबीश दी तो मौके पर देखा की एक कमरे में तीन व्यक्ति मौजूद है, जो मोटरसायकिल को खोल जोड़ रहे है कि तभी एका-एक उसमें एक व्यक्ति की निगाह पुलिस टीम पर पड़ गयी और वह घबड़ाकर बोला की अरे भागों पुलिस आ गयी। और वहां से तीनों उठकर भागने का प्रयास किये जिसमें से दो अभियुक्त को मौके पर घेरकर पुलिस टीम ने पकड़ लिया गया। तथा एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गये व्यक्ति से बारी-बारी उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम सन्दीप राजभर पुत्र विक्रम राजभर ग्राम हसनपुर भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तालाशी ली गयी तो उसके एक अदद तमन्चा नाजायज .315 बोर, एक अदद जिन्दा कार0 .315 बोर बरामद हुआ। तथा दुसरे ने अपना नाम देवनरायन राजभर पुत्र स्व0 सरजु राजभर ग्राम हसनपुर भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया तथा भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो पंचम राजभर है, तथा भागने का कारण पुछने पर बताया की साहब हम लोग चोरी की मोटरसाइकिले लाकर उसके इंजन व पार्टस् अलग अलग खोल कर एक-दुसरे मोटरसाइकिलों मे अदल बदल कर फायदे के लिये बेचते है। अभी जो सामने मोटरसायकिल है, जिसमे हमलोग चोरी का इंजन लगाकर व शेष पार्ट बदलकर कस रहे है। यह गाड़ी सनोज चौहान पुत्र शिव चौहान ग्राम कंचनपुर हसनपुर भरथीपुर की है तथा जो इंजन व पार्ट लगा रहा हूं यह संन्दीप राजभर पुत्र श्यामसुन्दर राजभर ग्राम हसनपुर भरथीपुर ने दिया है जो चोरी की है। हमलोग यह काम पैसो के लालच में काफी दिनो से कर रहे है आज आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया।
मौके से 10 अदद रिन्च बरामद हुआ। जिससे सम्बंध में पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि साहब यह दोनों मोटरसाइकिले संदीप राजभर पुत्र शिवराजभर ने ही हमलोगों को लाकर दिया है। जिसके संबंध में  मु0अ0सं0 149/21 धारा 379/420/467/468/471/41/411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरवां आजमगढ़  पंजीकृत किया गया व विधिक कार्यवाही करते हुये मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
#पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 149/21 धारा 379/420/467/468/471/41/411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरवां आजमगढ़
#आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 149/21 धारा 379/420/467/468/471/41/411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरवां आजमगढ़
#गिरफ्तार अभियुक्त–
1. सन्दीप राजभर पुत्र विक्रम राजभर ग्राम हसनपुर भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़
2. देवनरायन राजभर पुत्र स्व0 सरजु राजभर ग्राम हसनपुर भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़
#फरार अभियुक्त- 1.पंचम राजभर पुत्र देवनरायन राजभर सा0 हसनपुर भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़
#बरामदगी-  03 अदद मो0सा0 जिसमें एक अदद मो0सा0 नं0 UP50 AC6334 सुपर स्पेलेन्डर खुली हालत में व 02 अदद चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट व एक अदद इन्जन मो0सा0 खुली हालत में व दो अदद साइलेन्सर व दो अदद टन्की मोटरसाइकिल की खुली हालत में, 10 अदद रिन्च व एक अदद तमन्चा .315 बोर नाजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
#गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह प्रभारी चौकी बोगरियां
2. उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी। 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने