ऑनलाइन शिक्षण संस्थान का हुआ उद्घाटन,स्नातक व परास्नातक तथा अन्य डिग्री डिप्लोमा की होगी पढ़ाई

ऑनलाइन शिक्षण संस्थान का हुआ उद्घाटन,स्नातक व परास्नातक तथा अन्य डिग्री डिप्लोमा की होगी पढ़ाई

जौनपुर । ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों और छात्राओं के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें दूरदराज जाकर शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता नहीं रहेगी उक्त बातें सौरभ श्रीवास्तव  ने उमा भवन कन्हईपुर बाजिदपुर में बतौर मुख्य अतिथि सोमवार को कहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी  हिमाचल प्रदेश व सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा संचालित इस संस्थान में डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से स्नातक व परास्नातक तथा उपाधि (डिप्लोमा )तथा पीजीडीसीए पीजीडीबीएम बी ए.म ए बीकॉम एमकॉम बीएससी एमएससी बीबीए एमबीए बीसीए एमसीए बीए एलएलबी, एमए, एलएलबी आदि की ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है जिस के संबंध में प्रोपराइटर आशीष श्रीवास्तव व श्वेता श्रीवास्तव ने  स्मृति शेष एमके श्रीवास्तव की याद में एम के इंस्टीट्यूट आफ आईटी मैनेजमेंट की शुरूआत किया जिसका उद्घाटन मातृशक्ति उर्मिला श्रीवास्तव व इंदिरा रानी श्रीवास्तव ने कन्हईपुर बाजिदपुर स्थित कार्यालय की फीता काटकर किया इसके बाद अपने संबोधन में  मिर्जापुर से उपस्थित सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान से कई छात्र  जुड़ चुके हैं अब अच्छी शिक्षा घर बैठे ग्रहण कर रहे हैं यह संस्थान दूरस्थ विधि( डिस्टेंस एजुकेशन) के माध्यम से दी जा रही है जिस में जुड़ने वाले छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा कंपटीशन में भाग ले रहे हैं उद्घाटन के समय डॉ मनीष सिंह सोमवंशी .मयंक नारायण .राजेश सिंह टोनी .अश्वनी सिंह .संतोष बघेल. गणतंत्र श्रीवास्तव .विनीत श्रीवास्तव. सतीश पाठक .गौरव श्रीवास्तव. दिनेश श्रीवास्तव. पंकज त्रिपाठी .राजेश किशोर. शशि मोहन अस्थाना .राहुल सिंह. केडी वर्मा. आलोक .रामकृष्ण गुप्ता. श्री कांत श्रीवास्तव . कृष्ण कुमार श्रीवास्तव. रमेन्द्र श्रीवास्तव. डॉ सिद्धार्थ सिंह. सरोज सिंह श्रीप्रकाश सिंह .आदि सभी सम्मानित गण उपस्थित रहे। सभी का स्वागत शिक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव व अपर्णा श्रीवास्तव ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने