आजमगढ़ । कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधङी से कमेटी का गठन कर गिरजा शंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय की बिल्डिंग पर माँ विद्यावती होमियो पैथिक फार्मेशी कालेज का बोर्ड लगाकर स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित जाँच कमेटी के तीनो अधिकारियो के मिली भगत से फर्जी रिपोर्ट तैयार कर माँ विद्यावती होमियो पैथिक फार्मेशी कालेज का रजिस्ट्रेशन करा लेना के सम्बन्ध मे अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र स्व0 राम पलट सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर थाना जीयनपुर आजमगढ आदि के विरूद्ध दिनांक 24.6.201 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 170/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सगडी के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 09.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार यादव मय राह द्वारा मुखबीर खास के सूचना के अधार पर मु0अ0सं0 170/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र स्व0 राम पलट सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर थाना जीयनपुर आजमगढ को अभियुक्त के घर ग्राम हरई इस्माइलपुर से समय 5.40 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
#पंजीकृत अभियोग –
मु0 अ0 सं0 170/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना जीयनपुर ,आजमगढ़
#गिरफ्तार अभियुक्त -
1- मनोज सिंह पुत्र स्व0 राम पलट सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़।
#गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.प्र0नि0अ0 दिनेश कुमार यादव थाना जीयनपुर, आजमगढ़
2. का0 प्रमोद यादव थाना कोतवाली जीयनपुर,-आजमगढ़।
3. का0 अँकुर सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,-आजमगढ़।
4. म.का. साधना तोमर थाना कोतवाली जीयनपुर,-आजमगढ़।
5. म.का. नीलम देवी थाना कोतवाली जीयनपुर,-आजमगढ़।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें