आज़मगढ़ । आजमगढ़ साइबरे सेल का सराहनीय कदम। वादी मुकीम अहमद निवासी बारीडीह थाना देवगांव आज़मगढ़ ने प्राथर्ना पत्र दीए थे कि किसी ने मेरे मोबाइल पर कॉल करके धोखे से एटीएम की डिटेल लेकर मेरे बैंक खाते से 25,000 रुपये निकाल लिए।
मैं बहुत गरीब आदमी हूँ, कृपया मेरा पैसा वापस दिलाने की कृपा करें, जिस पर साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर पैसा फ्रीज कराकर वादी मुकीम के बैंक खाते में पैसा वापस कराया गया। जिससे उसके चेहरे पे मुस्कान आयी।
वादी द्वारा साइबर सेल द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं आभार जताया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें