दीपक भारती
आजमगढ़ । थाना गंभीरपुर गौरी गांव मे रविवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे 67 वर्षी अधेड़ राम ब्रिज पुत्र रामलाल की कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर मृत्यु हो गई मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने घर के टीन सेट जो कच्ची दीवार का था जिसके पास बैठा था अचानक गिर गया और उस मलबे में दब गया परिवार और अगल बगल के लोग जब तक मलवा हटाकर वृद्ध को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई जानकारी पाकर ग्राम प्रधान गुफरान अहमद व अबू जैद मौके पर गए और पुलिस को सूचना दिए सूचना मिलने पर राजेंद्र सिंह पटेल उप निरीक्षक गए वह कांस्टेबल महेश प्रसाद कांस्टेबल सौरव सरोज कांस्टेबल उदयभान गुप्ता शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए मृतक राम ब्रिज 2 पुत्र अमित 22 वर्ष सूरज 18 वर्ष तथा दो पुत्री चंदा 16 वर्ष तारा 13 वर्ष का पिता था किसी भी पुत्र अथवा पुत्री की शादी अभी तक नहीं हुई है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें