जौनपुर । चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली ग्राम प्रधान के जेब में रखें मोबाइल पर जा लगी।
बदलापुर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में देर रात चुनावी रंजिश को लेकर गांव के व्यक्ति ने मौजूदा प्रधान को मारी गोली। ग्राम प्रधान पर गोली चलाने वाले बदमाश मौके से हुए फरार, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की दी सूचना।
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से घायल प्रधान को सीएससी बदलापुर ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मौजूदा प्रधान कमलेश यादव हिम्मतपुर के प्रधान देर रात अपने भट्टे से बाइक द्वारा घर जा रहे थे।
आरोपियों की तलाश में पुलिस सम्भावित स्थानों पर दे रही दबिश, फिलहाल घाल प्रधान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है क्योंकि प्रधान ऊपर के जेब में बाई तरफ मोबाइल पर बदमाशों की गोली लगी जिससे वह बाल बाल बचे। पुलिस मौके पर पहुंच कर जॉच में जुट गई है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें