भारतीय नवक्रान्ति पार्टी ने ठाना है अबकी बार सरकार बना के जनता का हक दिलाना है,कमरुद्दीन

भारतीय नवक्रान्ति पार्टी ने ठाना है अबकी बार सरकार बना के जनता का हक दिलाना है,कमरुद्दीन

जौनपुर ।  रविवार को पार्टी कार्यालय  जौनपुर मे आज मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और विशिष्ट अतिथि ज़िला प्रभारी की अध्यक्षता मेंआज ज़िला अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा जी के द्वारा के कार्यक्रम सभी विधानसभा के निश्चित प्रत्यशियों की आज प्रत्याशीयों की घोषणा हुई 

सतीश मिश्रा जफराबाद का प्रत्याशी बनाया गया है और लाल साहब को कन्नोजिया को मछ्लीशहर का प्रत्याशी बनाया गया ओम प्रकाश तिवारी को सदर विधानसभा का प्रत्याशी की घोषणा ज़िला प्रभारी और ज़िला अध्यक्ष के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहमति से आवंटित किया गया है अन्य प्रत्यशियो कि घोषणा जल्द ही किया जाएगा 
इस प्रेस वार्ता मे पार्टी के अध्यक्ष जी ने अपनी पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अब पूरे प्रदेश कि जनता ने सभी पार्टियों के को अजमा चुकी है किसी ने अभी तक गरीबों का साथ नहीं दिया है आज महगाई चरम सीमा पर है प्रदेश भर मे युवा बेरोजगार घूम रहे लोग इतनी 
महगाई का सामना कर के सभी सरकारों के कार्यों को देख चुकी है
अब हमारी पार्टी गरीब और किसानों के साथ है जनता अब किसी के बहकावे मे नहीं आएगी हम अपनी सरकार बना रहे हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे अकेले दम पर सरकार बनाएंगे इस कार्य्रक्रम मे कमरुदिन ज़िला संयोजक अल्पसंकख्यक डा० शिवकुमार विश्वकर्मा, किसान विकास मन्च जयशन्कर विश्वकर्मा, पिछ्ड़ा वर्ग विकास मन्च प्रमोद गौतम ,प्रांतीय मंत्री अम्बेडकर आदि लोग उपस्थिति थे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने