जौनपुर । सिंगराऊ थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए शराब की दुकान लूटने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस के अनुसार एसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सिंगरामऊ रामायण यादव और स्वाट टीम के प्रभारी आदेश त्यागी अपनी पूरी टीम के साथ वाछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।
इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि लालगंज देशी शराब की दुकान लूटने वाले दो आरोपी अमन दुबे पुत्र राकेश दुबे और दिव्याशू दुबे पुत्र संजय दुबे निवासी लच्छीपट्टी कही भागने के लिए गांव के मोड़ पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नाम पता अभियुक्त-
1.अमन दूबे पुत्र राकेश दूबे निवासी लच्छीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
2. दिव्यांशु दूबे पुत्र संजय दूबे निवासीगण लच्छीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
सम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0सं0 90/21 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिंगरामऊ
गिरफ्तारी टीमः-
1.प्र0नि0 रामायण यादव थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
2.व0उ0नि0 सुधीर मिश्र थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
3. श्री आदेश त्यागी, प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
4.हे0का0 अमित कुमार राय, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, हे0का0 संदीप सिंह,का0विमलेश यादव,का0 अजय कुमार स्वाट टीम जौनपुर।
5.का0 संजय यादव, का0 राजू यादव, का0 भीम कुमार, का0 सोमेश्वर सिंह थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें