जौनपुर। सीएमओ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान एक डाक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल से गायब मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगी है। अचानक सीएमओं के अस्पताल में धमकने से डाक्टरों व स्टाफ में हड़कंप मच गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाह्य रोग, इंडोर, स्टॉक तथा प्रसव रूम आदि को देखा गया और संतोष वक्त किया गया।
निरीक्षण के समय डॉ एस.के. वर्मा तथा डॉ प्रभात कुमार उपस्थित थे। डा0 सिंह ने वार्ड में बेड साइड लॉकर बदलने तथा दीवारों के पेंटिंग कराने का निर्देश दिए।
अनुपस्थिति डॉक्टर दुर्ग विजय एवं कर्मचारियों इंद्रजीत भारती, वीरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार सिंह तथा रमेश यादव से स्पष्टीकरण लेने तथा एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साफ सफाई पर संतोष वक्त करते हुए निर्देश दिए की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। खबर साभार।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें