जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र में इस समय कई दिनों से ड्रोन कैमरे से आबादी का सर्वे किया जा रहा है। इस संबंध में राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि जिस तरह किसानों को खेत की खतौनी दी जाती है उसी तरह आबादी क्षेत्र में बसे किसानों को घरौनी उपलब्ध कराई जाएगी। इसीलिए आबादी का सर्वे ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है। जिस जगह से ड्रोन कैमरा उड़ाया जाता है वहां से ढाई किलोमीटर रेंज के अंतर्गत सर्वे करके लगभग 20 मिनट के बाद अपने स्थान पर वापस आ जाता है। उक्त सर्वे आबादी श्रेणी 6/2 के तहत किया जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर सर्वे टीम ने बताया कि कैमरे का नक्शा निकालकर लखनऊ भेजा जाता है। वहा से तैयार करके पुनः लेखपालों के पास भेजा जाएगा। इस मौके पर लेखपाल अशोक सरोज, कृष्णानंद पांडेय, सायरनाथ प्रजापति, गौरव श्रीवास्तव, सर्वेयर टीम के पायलट धनंजय सिंह कुशवाहा, शिवम सिंह, आदर्श कुमार, सर्वेश कुमार यादव आदि लोग शामिल थे। सर्वे में आज लाजीपार, बथुआवर, अलिशाहपुर, चकबंशायति, ताहिरपुर, चकचौरासी इत्यादि गांवों का सर्वे किया गया। साभार ए.यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें