भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न,संगठन के विस्तार पर बनी रणनीति

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न,संगठन के विस्तार पर बनी रणनीति

जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक जिला संयोजक रविकांत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की। उसके उपरांत मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया एवं नवनियुक्त मंडल के मंडल संयोजक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बतौर मुख्यातिथि क्षेत्रीय संयोजक काशी क्षेत्र डॉ कमलेश झा ने शिक्षक प्रकोष्ठ की सदस्यता बढ़ाने पर तथा मंडल बैठक का आयोजन करने पर जोर दिया तथा विधानसभा सम्मेलन के साथ क्षेत्रीय सम्मेलन के आयोजन पर विस्तार से विचार विमर्श कर भाजपा की नीति को जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया, मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सदयस्ता अभियान को प्रमुख रूप से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया और प्रकोष्ठ को लेकर रूप रेखा बनाई। जिला संयोजक रविकान्त सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गुरुजनों एवं शिक्षकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री सुशील मिश्रा कहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता स्थायी व चिरंजीवी है, सुशासन हमारा मंत्र और अंत्योदय हमारा लक्ष्य है, अमित श्रीवास्तव हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है, भारत कैसे श्रेष्ठ बने यही हमारे केन्द्र में रहता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीन्द्र कुमार सिंह ने किया। उक्त अवसर पर डॉ कल्पना सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ श्रुति मिश्रा, डॉ बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ कुमुदचंद पाठक, डॉ मनीष कुमार सिंह, अशोक शुक्ला, विनीत शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, मनीष दुबे, आशीष तिवारी, डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता, जितेंद्र यादव, महेंद्र यादव, कृष्णकांत उपाध्याय, सुजीत कुमार सिंह, जसविंदर सिंह, चंचल सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार पाठक एवं चेतन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने