दशहरा में शिक्षकों का वेतन न मिलना शिक्षकों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता है: सुशील पांडेय

दशहरा में शिक्षकों का वेतन न मिलना शिक्षकों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता है: सुशील पांडेय

जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय द्वारा आगामी शिक्षक आन्दोलनों के मद्देनजर जौनपुर दौरे पर जनपद के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से कई दौर की वार्ता हुई लेकिन सिर्फ कोरा आश्वासन के अलावा सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी।
इससे स्पष्ट है कि सरकार शिक्षकों के मांगों के प्रति असंवेदनशील है और उसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है दशहरा जैसे प्रमुख पर्व पर शिक्षकों का वेतन न मिलना, यह प्रदेश के लाखों शिक्षकों के परिवार वालों के साथ छलावा है।
इस अवसर पर जनपदीय मंत्री सतीश पाठक, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, संतोष सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, डा अनुज सिंह, मड़ियाहूं अध्यक्ष विशाल सिंह, नवीन सिंह, राकेश सिंह, शशांक शेखर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने