आजमगढ़। थाना क्षेत्र मेहनाजपुर बाजार में अजय कुमार विश्वकर्मा जिनकी बोलेरो संख्या यूपी 63F 3397 रोज की तरह दुकान के सामने खड़ी थी।
गाड़ी को चुराकर भागते चोर |
विगत रात योजनाबद्ध तरीके से स्कार्पियो सवार 3 से 4 की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बोलेरो को चुराया।
अजय कुमार की माता जी रात को जब उठ कर देखी तो बोलेरो वहां से गायब थी ।
बोलेरो को गायब देख उन्होंने अपने पुत्र अजय कुमार विश्वकर्मा को इसकी जानकारी दी। अजय कुमार ने 112 पर इसकी सूचना दी, मेहनाजपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी का छानबीन शुरू किया , गाड़ी वहां से कुछ दूर भंवरपुर में बरामद हुई है।
जांच कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडे ने पुलिस बल के साथ जाकर गाड़ी को बरामद किया, और उसकी सुपर्दगी अजय कुमार विश्वकर्मा को दी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की रात को करीब 2:11 के आसपास अज्ञात बदमाश स्कॉर्पियो पर बैठ कर आए हैं और करीब 2:15 बजे के आसपास बोलेरो पर हाथ साफ किया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
स्कॉर्पियो से आएं चोर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें