गाजीपुर । सिटी स्टेशन पर शनिवार की रात शंटिंग के दौरान गिट्टी लदी आरएमसी मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के एक वैगन के चार पहिए बेपटरी होकर एक ओर उतर गए और ट्रेन थम गई।
इससे ट्रेन खड़ी होने के चलते फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग बंद हो गई। मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हडकंप मच गया और आनन फानन कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई। डिरेल से अप लाइन बाधित हो गई हालांकि काशन के बाद ट्रेनों का संचालन डाउन लाइन से किया गया।
शनिवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे बलिया की तरफ आरएमसी मालगाड़ी आई। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में पीएफ नंबर 3 व 4 के मध्य गिट्टी से भरी मालगाड़ी सं. आरएमसी शंटिंग के दौरान इंजन से 16 वां वैगन प्लेटफार्म से कुछ दूर पहले ही बेपटरी हो गया। आरएमसी मालगाड़ी के एक बोगी का चारों पहिया पटरी से उतर गया। बोगी के बेटरी होने की जानकारी होते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टेशन अधीक्षक रामायण यादव, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक उदय राज सहित अन्य आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उधर फुल्लनपुर रेलवे बंद होने से आवागमन प्रभावित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। परेशान लोग अब-तब क्रांसिग खुलने के इंतजार करते रहे। अधिकारियों ने बेपटरी हुई बोगी को अलग कराया। इसके बाद इंजन से जुड़ी बोगियों को आगे आगे बढ़ाया गया। करीब एक घंटा बाद रेलवे क्रासिंग खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि मालगाड़ी के बेपटरी होने से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। ट्रेन के बेपटरी होने के संबंध में रेल अधिकारियों से पूछने पर वह कुछ स्पष्ट बोलने से कतराते रहे। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें