जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव व महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव जी के निर्देश पर चल रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज महासभा के वरिष्ठ संरक्षक रहे स्व महेंद्र नाथ श्रीवास्तव जौनपुर मेडिकल हाल की पत्नी श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी को सदस्यता ग्रहण कराया गया और महिला शाखा की जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव ने श्रीमती पूनम श्रीवास्तव को जिला संगठन सचिव पद पर मनोनीत किया और कहाँ की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़कर महासभा को और मजबूत किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि मातृशक्ति के जुड़ने से महासभा और मजबूत होगी जिले की महिला टीम एक सराहनीय कार्य कर रही हैं।
संचालन करते हुए महिला शाखा की जिला महामंत्री प्रियंका श्रीवास्तव खुशबू ने कहा कि कायस्थ महासभा के महिला शाखा का विस्तार हर तहसील क्षेत्र में मजबूती से किया जायेगा और जो महिला सामाजिक जीवन में आगे बढ़ रही है उनका सम्मान भी किया जायेगा।उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता श्रीवास्तव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इंदु श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष निशा श्रीवास्तव जिला सचिव पूजा श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रही।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें