गोमती नदी में डूब कर मृत हुए युवक का शव मिला,परिजनों में मचा कोहराम

गोमती नदी में डूब कर मृत हुए युवक का शव मिला,परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी का निवासी राजेंद्र कुमार जायसवाल का 26 वर्षीय पुत्र मुकेश जायसवाल ने शनिवार की सुबह शाही पुल से गोमती में छलांग लगाकर डूब गया था। पुलिस उसकी तलाश गोताखोरों के माध्यम से करवा रही थी। 

सोमवार की सुबह प्रसाद पॉलिटेक्निक स्कूल के पीछे गोमती नदी में एक लाश देखकर स्थानीय ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में ले लिया। जैसे ही यह जानकारी शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह को लगी वह परिजनों को लेकर मौके पर पहुंच गए परिजनों ने लाश की पहचान किया। पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रूप से तनाव में रहा करता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। 

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने