गाजीपुर। पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा विभिन्न थानों से आये हुए आरक्षियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके बाद एसपी द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एसपी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाये। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें व उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। महिलाओं के सम्बन्ध में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेकर निस्तारण कराया जाय। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें ।
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें