जौनपुर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय संयोजिका डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव के निर्देश मे अंतर्राष्टरीय बालिका दिवस के अवसर पर उर्वशी सिंह के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय में उन मताओं को पुष्प,सेनिटरी पैड देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जिन्होंने बेटियों को जन्म दिया था।
कार्यक्रम मे माताओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के साथ -साथ सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिलाओं के कल्याणके लिएराज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं बारे में विस्तार से बताया। सम्मानित की गई महिला रागिनी यादव, रंजना, रुखसार, शिवानी, मंजू आदि माताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ध्यानपूर्वक सुना।इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, जिला संयोजक उर्वशी सिंह सह संयोजक डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ निरुपमा सिंह करंजाकला मंडल संयोजक डॉ. पूजा सक्सेना, जौनपुर उत्तरी सह संयोजक श्रीमती साधना सिंह, डॉ. वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका,एवं अन्य बेटी बचाओ अभियान की टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें