जौनपुर । गांधी जयंती पर जौनपुर में तिरँगा यात्रा नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा के अध्यक्षता में निकाली गई, तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने तिरंगा यात्रा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतिहास को छुपाया है देश की आजादी के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 1943 को अंडमान द्वीप समूह को आजाद करवाया गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने वहां पहला तिरंगा फहराया, लेकिन यह तारीख नौजवानों को याद नहीं है, वहां 26000 आजाद हिंद फौज के जवानों ने शहीदी दी उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में एक-एक शहीद की कथा को खोज कर सामने लाया जाएगा, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि शहीदों का सम्मान अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने शुरू करवाया, उन्होंने आगे कहा कि एक समय में अमेरिका पर कोई हमला करता था तो अमेरिका उसका वहीं जाकर जवाब देता था और जब हम पर हमला होता तो हम मन मनोस कर रह जाते थे, लेकिन अब कोई भारत पर हमला करता है तो भारत उसको उसके देश में घुसकर मारता है, उन्होंने आगे कहा कि उनमें लोगों की भागीदारी हो लोगों की जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, यह तिरंगा यात्रा भंडारी स्टेशन से शुरू हुई जो शब्जी मंडी, कोतवाली, चहारसू चौराहा होते हुये सदभावना पुल पर आकर समाप्त हुई उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, मेराज हैदर, रामसूरत मौर्य, संजय केडिया, नंदलाल यादव, सुधांशु सिंह, शिवशंकर तिवारी, प्रदीप जायसवाल, अंजू पाठक, संगीता अग्रवाल, कृष्णकांत साहू यशवंत साहू विकास अग्रहरि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें