गाजीपुर । जिले की पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली। जमानिया एवं जंगीपुर पुलिस ने मंगलवार की रात जमानिया कोतवाली के बड़ेसर नहर पुलिया के पास से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 65 लाख सात हजार 900 रुपये नकदी के साथ 70 लाख रुपये की हेरोइन, दो चार पहिया वाहन, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए।
एसपी रामबदन सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि जमानिया के प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद, एसओजी और जंगीपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। रात साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि दो संदिग्ध बड़ेसर नहर पुलिया के पास चार पहिया वाहन संग मौजूद हैं।
इस पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर सब्बलपुर निवासी राजू यादव और सोनार टोली निवासी कृष्णकांत जायसवाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 65 लाख 7 सात हजार 9 सौ रुपये नकद, एक पिस्टल, तीन कारतूस, तीन पैकेट में 17 सौ ग्राम हेरोइन, एल्यूमिनियम फ्वायल, दो इलेक्ट्रानिक तराजू, सामान्य तराजू और बाट, छलनी, तीन लीटर तरल पदार्थ, चार बोतल में एसीटिल क्लोराइड और 5 किग्रा सोडियम कार्बोनेट पांच किग्रा, दो चार पहिया वाहन बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि टीम के हत्थे चढ़े शातिर राजू यादव के खिलाफ दिलदारनगर, सदर कोतवाली, जमानिया और दूसरे शातिर कृष्णकांत जायसवाल उर्फ सोनू के खिलाफ जमानिया में एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज है। साभार अमर उजाला।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें