वाराणसी । सुंदरपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने देवर पर रेप का आरोप लगाया है। महिला मायके में रहती है। उनका आरोप है कि वारदात में पति ने देवर का साथ दिया। उसी की मिलीभगत से देवर ने रेप किया। महिला के अनुसार, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) के आदेश के बाद भी लंका थाने की पुलिस ने उनका मुकदमा नहीं दर्ज किया और इधर से उधर टरकाती रही। महिला ने अफसरों से फिर गुहार लगाई तो आज चितईपुर थाने में उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
#बहन संग मायके में रहती है पत्नी
सुंदरपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार, वह अपनी छोटी बहन के साथ मायके में रहती हैं। उनके पति सिंधोरा थाना क्षेत्र में रहते हैं। पत्नी का आरोप है कि 25 अक्टूबर की रात उनके पति और देवर घर आए। गेट खोल कर दोनों अंदर घुसे। इसके बाद दोनों उन्हें जबरन प्रथम तल स्थित कमरे में ले गए। इस बीच उनकी छोटी बहन शोर मचाई तो उनका पति बहन को दूसरे कमरे में खींच ले गया। इसके बाद देवर ने जबरन अपनी भाभी का रेप किया। रेप के बाद पति और देवर धमकी देते हुए भाग गए। घटना के संबंध में उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस आई और सुबह लंका थाने जाकर प्रार्थना पत्र देने की बात कह कर चली गई।
#लंका थाने में नहीं हुई सुनवाई
महिला ने बताया कि लंका थाने में सुनवाई नहीं हुई तो वह पुलिस आयुक्त के कार्यालय गईं। वहां अपर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई। इस पर उन्होंने लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद भी लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया और उन्हें चितईपुर थाने भेज दिया। चितईपुर थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की बात कही गई है लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ।
इस संबंध में एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का प्रकरण है। लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज कर केस उसे चितईपुर थाने ट्रांसफर कर देना चाहिए था। उन्होंने मुकदमा क्यों नहीं किया, इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा। महिला की तहरीर के आधार पर आज चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें