केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल के दामों में की भारी कटौती

केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल के दामों में की भारी कटौती

लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 94.94 और 86.89 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी।

केंद्र और प्रदेश सरकार ने आसमान छूते ईंधन के दामों से त्रस्त जनता को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दिए। इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर दो रुपये घटा दिए। इससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो जाएंगी।
यूपी में पेट्रोल पर 17.74 रुपये प्रति लीटर वैट लग रहा था जिसे घटाकर 10.74 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर 10.41 रुपये प्रति लीटर वैट की जगह 8.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार का यह फैसला उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के ठीक एक दिन बाद आया है। लखनऊ में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 94.94 और 86.89 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी। साभार अमर उजाला।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने