जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर स्थित गल्ले की दुकान के व्यवसायी से 40 हजार रुपये और ग्राहक की 50 ग्राम की सोने की चेन लूटकर बाइक सवार तीन बदमाश फरार हो गए। शुक्रवार शाम सात बजे हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हालांकि बदमाशों की पहचान नहीं हो पा रही है। फुटेज में एक बदमाश दुकानदार के सीने पर पिस्टल ताने नजर आ रहा है, जबकि दूसरा गल्ले से पैसा निकाल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शकरमंडी निवासी रवि गुप्ता गला व्यापारी हैं। उनकी कुत्तूपुर में दुकान है।
शुक्रवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। गल्ला व्यवसायी के अनुसार, उसी समय तीन लोग बाइक से पहुंचे। वे हेलमेट और मास्क लगाए थे। नजदीक आने पर एक ने रवि के सीने पर पिस्टल लगा दिया। दूसरे बदमाश ने गल्ले में रखे 40 हजार रुपये समेट लिए।
जाते-जाते दुकान पर खड़े कुत्तूपर निवासी अनूप की सोने की चेन भी लूट ले गए। उसका वजन 50 ग्राम है। दुकानदार के मुताबिक, तीनों काले रंग की लोअर, टी शर्ट पहने हुए थे। बदमाशों के जाने के बाद भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर सीओ सदर रणविजय सिंह पहुंचे। इसके बाद देर रात करीब दस बजे एएसपी सिटी डा. संजय कुमार भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुकानदार ने 40 हजार रुपये लूट की जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है। घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि बदमाशों की पहचान नहीं हो पा रही है।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें