फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के अमहित गांव में शुक्रवार की देर रात युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। शराब पीने को लेकर परिजनों से हुई कहासुनी के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। 

उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार को शराब पीने की लत लग गई थी। इसी को लेकर आए दिन कलह होने से आजिज उसकी पत्नी रेखा देवी करीब एक वर्ष से अपनी पांच साल की पुत्री आराध्या के साथ अपने मायके गांव कबूलपुर थाना जफराबाद में रह रही हैं। शुक्रवार की शाम मनोज कुमार फिर शराब के नशे में घर पहुंचा तो परिवार वालों से कहासुनी हो गई। इसके बाद मनोज अपने कमरे में चला गया।
भोजन करने के लिए स्वजन जगाने गए तो कमरे में लुंगी से फंदे के सहारे उसका शव लटका मिला। घर में कोहराम मच गया। स्वजन ने फंदा खोलकर शव उतारा और पुलिस को सूचना दिए बिना अंत्येष्टि के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी दौरान किसी ने कोतवाली में सूचना दे दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होने पर शनिवार की सुबह मायके से रेखा देवी भी आ गईं। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ था।

प्रतीकात्मक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने