रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियन की बहुजन कल्याण यात्रा कई जनपद होते हुए पहुंचा आज़मगढ़

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियन की बहुजन कल्याण यात्रा कई जनपद होते हुए पहुंचा आज़मगढ़

आजमगढ़ । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की 26 सितंबर से शुरू हुई बहुजन कल्याण यात्रा कई जनपद होते हुए आज आज़मगढ़ पहुँची। यात्रा के लालगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता का भव्य स्वागत किया। यात्रा लालगंज से पल्हना, जयनगर, मेहनगर होते हुए मुबारकपुर पहुंची। रथ के आगे आगे सैकड़ो मोटरसाइकिल के साथ कार्यकर्ता अगवानी में चलते रहे। बनारस से रथ यात्रा आज़मगढ़ में आयी और अगले दिन यह यात्रा मऊ जनपद जाएगी। एक दिन एक जिला में यह यात्रा है। इस यात्रा का समापन 18 दिसंबर को लखनऊ में होना है।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता पवन उपाध्याय, ज़िला अध्यक्ष राजाराम भगत, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश राम, ज़िला उपाध्यक्ष संजय, लालगंज प्रभारी दीपक लाल बहुजन कल्याण यात्रा के साथ रहे।
मिडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बताया कि हमारी पार्टी केंद्र में बीजेपी के साथ है और प्रदेश चुनाव में भी हम लोग बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी से हमारी बातचीत चल रही है हम लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि बीजेपी हमें 15 से 20 सीटें देगी और हम उन सीटों पर जीत कर दिखाएंगे, प्रदेश महामंत्री डॉ राकेश सिंह का कहना है कि पूर्वांचल की सीटें जो आज तक बीजेपी नहीं जीत पाई है उन सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे।


फोटो साभार, दीपक भारती

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने