जलालपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध पटाखे संग किया गिरफ्तार

जलालपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध पटाखे संग किया गिरफ्तार

जौनपुर । थाना जलालपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर विभिन्न प्रकार के 138.85 कि0ग्रा0 पटाखा बरामद किया।

अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की  रोकथाम, वांछित/ वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व अवैध मादक पदार्थ की विक्री व दिवाली त्योहार के मद्देनजर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के प्रभावी निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत जौनपुर के कुशल नेतृत्व में एस0एच0ओ0 विजय शंकर सिंह मय हमराह जलालपुर चौराहे पर  मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर  अभियुक्त रोशन अली S/O  अब्दुल हमीद R/O  महिमापुर जलालपुर बाजार थाना जलालपुर जनपद  जौनपुर  28 वर्ष को समय करीब 05.05 पर ग्राम महिमापुर से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियक्त जावेद उर्फ गोलू S/O स्व0 लियाकत अली निवासी महिमापुर थाना जलालपुर जौनपुर मौके से गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया , गिरफ्तार अभियुक्त  रोशन  अली उपरोक्त की निशादेही पर विभिन्न प्रकार के कुल 138 .85 KG पटाखा बरामद हुआ, फर्द बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 268/21 धारा 4/5/9B विस्फोटक  अधिनियम  बनाम रोशन अली  उपरोक्त आदि दो नफर के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
#गिरफ्तार अभियुक्त
1- रोशन अली S/O  अब्दुल हमीद R/O  महिमापुर जलालपुर बाजार थाना जलालपुर जनपद  जौनपुर  28 वर्ष को समय करीब 05.05 पर ग्राम महिमापुर  जनपद जौनपुर ।
#फरार अभियुक्त
1.  जावेद उर्फ गोलू S/O स्व0 लियाकत अली निवासी महिमापुर थाना जलालपुर जौनपुर ।
#बरामदगी का विवरण
138.5 कि0ग्रा0 विभिन्न प्रकार के पटाखे
#पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 268/2021 धारा   4/5/9B विस्फोटक  अधिनियम थाना जलालपुर जौनपुर।
#गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1- निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह  ( प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर जौनपुर।
2- उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय,हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह,हे0का0 रिजवान अख्तर ,का0 विकास सिंह,का0 आनन्द कुमार सिंह,का0 सुनील कुमार ,का0 योगेश मिश्रा थाना जलालपुर जौनपुर ।

फाइल फोटो


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने