आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा वांछित/वारण्टी, अपराधियों /अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना-मेहनाजपुर ने छेड़खानी के अभियोग में अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
उ.नि. अतीक अहमद मय हमराह का0 विकास सरोज के द्वारा मु0अ0सं0 105/21 धारा 452,323,354 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रभान उर्फ चिन्टू चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान ग्राम मऊपरासिन थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को जमुखा मोड़ से समय करीब 9.20 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया।
#पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 105/21 धारा 452/323/354 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
#गिरफ्तार अभियुक्त
चन्द्रभान उर्फ चिन्टू चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान ग्राम मऊपरासिन थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
#गिरफ्तार करने वाली टीम
1. SI अतीक अहमद थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
2. का0 विकास सरोज थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें