जौनपुर । शाहगंज कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद-फरोख्त करने के आरोपित को सोमवार को दोपहर उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
महीने भर पूर्व पीड़ित सुजीत जायसवाल के मामले में अदालत के आदेश पर सिकंदर आलम समेत कुल 13 आरोपितों के विरुद्ध फर्जी रजिस्ट्री कराने, साजिश रचने व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने अरमान निवासी भटियारी सराय थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें