जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के कछवन गांव में रविवार की रात घर में घुसे चोर छह हजार नकदी समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य के जेवर समेट ले गए। चोरी का पता सोमवार की सुबह चला। गृह स्वामी की सूचना पर पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
उक्त गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव के स्वजन रात में भोजन करने के बाद बरामदे व कमरे में सो गए। सुबह जागे तो बाक्स व आलमीरा के सभी सामान बिखरे व जेवर आदि गायब मिले। गृह स्वामी के अनुसार चोर सोने की दो चेन, दो अंगूठियां, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथिया के अलावा चांदी की करधनी, चार जोड़ी पायल अन्य आभूषण व नकद छह हजार रुपये उठा ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीछे से दीवार फांदकर चोर घर में पहुंचे होंगे।
#कुछ यही कमोवेश हाल केराकत में भी रहा जहां चोरों ने दिवाली पर निकाला दिवाला
केराकत कोतवाली के मुर्तजाबाद गांव में दिपावली का त्यौहार आने से पहले दिवाला निकाल दिया।
मुर्तजाबाद गांव के निवासी सवंरू यादव के घर बीती रात चोरों ने उनके दरवाजा का ताला तोड़ कर घर में रखा जेवरात सोने का छ: पीस कनफूल, एक मंगल सूत्र, तीन मांग टीका, दो कंगन, दो नथुनी,तीन नाक की किल, दो कान का झाला, चांदी का छ: पायल, एक पाव का तीन लर का सिकड़ी, दो करधनी, 81 हजार नकद व कपड़ा सहित सहित लाखों रूपये का सामान उठा ले गये। जब सुबह घर वाले सो के उठे तितर बितर सामान देखे तो होस उड़ गये। चोरों ने सवंरू यादव का दिपावली के त्योहार का दिवाला निकाल दिया। सूचना पर पतौरा गांव के पूर्व प्रधान मनोज यादव मंजय और सवरू के रिस्तेदार ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर 112 की पुलिस और मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी थी।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें