बाल में डिवाइस छिपाकर परीक्षा देने आये अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाल में डिवाइस छिपाकर परीक्षा देने आये अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी । रोहनिया पुलिस ने  उ0नि0 नागरिक पुलिस उ0प्र0,प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 उ0प्र0,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ0प्र0, की सीधी भर्ती  प्रथम पाली 09.00 - 11.00 ए.एम. में शामिल अभ्यर्थी जिसका रोल नं0 VA2424244735 नाम वशिष्ठ वर्मा एप्लीकेशन न0 SIUP0202255 पुरुष कटेगरी ओबीसी के क्रम में प्रवेश के दौरान इन्ट्री गेट पर मेटल डिक्टेक्टर से चेंकिग पर सर पर बीप की आवाज आने पर अभ्यर्थी की तलाशी ली गयी तो सिर पर लगे नकली बाल(WIG) के नीचे इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला । अभ्यर्थी का नाम वशिष्ठ वर्मा  पुत्र अमरनाथ वर्मा ग्राम मन्दूपुर लहुआ थाना देवगांव जनपद आजमगढ उ0प्र0 है। जिस पर राजेन्द्र चौकसे पुत्र घनश्याम चौकसे ग्राम चुन्ना भटठी थाना चुना भटटी जिला भोपाल (म0प्र) नेशनल स्टाक इक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलाजी संस्था चीफ प्राक्टर द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया जिस पर उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा, का0 विकास वर्मा द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिऱफ्तारी बताते हुए गिरफ्तारी की गयी ।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने