आजमगढ़ । अरविन्द पुत्र राम सदन ग्राम खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर द्वारा बताया गया कि सुबह 7 बजे अमीन पुत्र निजामुद्दीन साकिन वार्ड नं0 3 कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर कल शाम को मेरे दुकान पर कुछ कहा सुनी कर लिया था। उसी विवाद को लेकर आज मैं रोडवेज की तरफ से जा रहा था कि मुझे गाली गुप्ता देते हुये जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये चाकू से मेरे पीठ पर जान मारने की नियत से मारा गया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इस सूचना पर मु0अ0सं0 256/21 धारा 307/504/506 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5,3(2)5क SC/ST ACT बनाम अमीन पुत्र निजामुद्दीन सा0 वार्ड नं0 3 कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर के पंजीकृत किया गया। सम्बन्धित अभियुक्त अमीन को मुखबिर खास की सूचना पर मुन्नीलाल कोटेदार के मकान के सामने के पास खेत नईबस्ती कस्बा मेंहनगर से गिरफ्तार कर, चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना-जीयनपुर में हत्या में वांछित गिरफ्तार हुई। दिनांक 21.9.2021 को निवास चौहान पुत्र स्व. विरेन्द्र चौहान निवासी महादेव नगर कस्बा अजमतगढ़ थाना जीयनपुर द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि सम्पत्ति विवाद को लेकर मेरे भाई प्रमोद चौहान की हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर मु0अ0सं0 262/2021 धारा 302/34 भादवि बनाम अभियुक्ता अनीता पत्नि स्व0 प्रमोद चौहान स्थायी पता महावतगढ थाना जीयनपुर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। वांछित अभियुक्ता अनीता पत्नि स्व0 प्रमोद चौहान हाल पता महादेवनगर अजमतगढ थाना जीयनपुर को कंजरा मोड से हिरासत पुलिस मे लिया गया, अग्रिम कार्यवाही किया।
थाना निजामाबाद में गांजा(1 किग्रा0 300 ग्राम) के साथ एक गिरफ्तार हुआ। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को घेर कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुदर्शन पाण्डेय पुत्र स्व0 रामानन्द पाण्डेय निवासी माखनपट्टी थाना निजामाबाद बताया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक झोले में नाजायज गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन कराया गया तो 1 किलो 300 ग्राम पाया गया। गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही की।
थाना कोतवाली में आत्महत्या के मामले में 01 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार हुई। मु0अ0सं0 363/21 धारा 306/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता साइमा पुत्री नसीम अहमद निवासी अइनिया थाना कोतवाली आजमगढ़ को उ0नि0 ने महिला आरक्षी की मदद से महिला को पकड़ लिया गया। उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम साइमा उपरोक्त बताया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें