गाजीपुर । सैदपुर तहसील के छोर पर स्थित जियापुर पुल जो कि दो जनपदों को जोड़ती हैं आजमगढ़ और गाजीपुर को । यहां पर आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हुआ. बिहार समेत देश के कई राज्यों में सूर्य की उपासना के त्योहार छठ पर्व के पावन अवसर पर आज गुरुवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन सूर्य को संध्या अर्घ्य देते हैं और छठी मैय्या की पूजा करते हैं. आज यानी 11 नवंबर के दिन सुबह फिर से उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया और इसके बाद प्रसाद बांटा गया. इन सब के बाद व्रती महिलाओं ने व्रत का पारण किया. बता दें कि छठ पर्व का समापन सुबह के समय सूर्य अर्घ्य के बाद किया जाता है. छठ पर्व पर सूर्य देव और उनकी बहन छठ मैय्या की उपासना की जाती है. संतान के जीवन में सुख की प्राप्ति और संतान प्राप्ति के लिए छठ का व्रत रखा जाता है. 36 घंटे निर्जला व्रत रखने के बाद उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का समापन किया जाता है. सूर्योदय के साथ छठ महापर्व का प्रात:कालीन अर्घ्य देश के कई हिस्सों में किया गया।
छठ पूजा करती महिलाएं |
मौके पर सुरक्षा में खानपुर पुलिस |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें