नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की बढ़ी मुश्किल,मेडिकल कॉलेज की सीट खरीदना पड़ेगा भारी

नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की बढ़ी मुश्किल,मेडिकल कॉलेज की सीट खरीदना पड़ेगा भारी

वाराणसी । नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की बड़ी मुश्किल,मेडिकल कॉलेज की सीट खरीदना पड़ेगा भारी।

गैंग के संपर्क में आये 16 कैंडिडेट्स की मुश्किलें बढ़ी।
16 जगहों पर मुन्ना भाई/बहन के द्वारा परीक्षा दिए गए होने के संकेत पर हो रही है कार्यवाही ।
सॉल्वर गैंग के नेटवर्क के संपर्क में आये 16 कैंडिडेट्स के जिलों के CP/SSP को CP वाराणसी ने भेजा पत्र ।
इस केस के विवेचक ने पहले ही सभी 16 कैंडिडेट्स को सफ़ीना की नोटिस दी है।
15 नवंबर तक अपना पक्ष रखने का अवसर उनको दिया गया है ।यदि वे नही आते तब न्यायालय के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही की जयेगी ।
इन 16 कैंडिडेट्स के फिंगर प्रिंट भी मिलान के लिए कैप्चर किये जायेंगे, जिन्हें स्टेट FPB लखनऊ परीक्षण के लिए भेज जयेगा ।गैंग के सरगना PK के खिलाफ न्यायालय ने NBW जारी कर रखा है ।
PK की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं ।
CP द्वारा ADCP/ACP/SHO सारनाथ एवं केस के IO को बुलाकर स्वयं केस के प्रगति की स्वयं समीक्षा की ।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने