बलिया । अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कुछ लड़कों ने 10वीं की एक छात्रा से शनिवार रात को घर से बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने युवती के कपड़ों को भी वहीं जला दिया और बेहोशी की हालत में उसे वहीं छोड़कर भाग निकले।
रविवार तड़के किशोरी के शोर मचाने पर लोग पहुंचे। सूचना पर एसएसपी और एसपी भी पहुंच गए। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी रविवार की भोर में बदहवास हालत में खेत रोती मिली। आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे मिले। बगल में कपड़े जले पड़े थे। कुछ कपड़े फटे थे।
किशोरी के शरीर पर खरोंच के निशान
इसके बाद लोगों ने किशोरी को कपड़े देकर और आग जलाकर राहत पहुंचाई। फिर पुलिस को सूचना दी। किशोरी ने बताया कि कुछ युवकों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। ये युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं।
शनिवार रात भी युवकों ने धमकी देकर यहां बुलाया। वह साइकिल से आई तो तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। किशोरी के शरीर पर खरोंच के निशान भी मिले हैं। सूचना पर फोरेंसिक टीम, एसओजी के साथ नगरा और उभावं थाने भी फोर्स पहुंच गई।
ननिहाल में रहती है किशोरी दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ननिहाल में रहती है। ननिहाल से ही वह साइकिल से निकली थी। घटनास्थल उसके ननिहाल से 12 किलोमीटर दूर है। उसकी साइकिल घटनास्थल से कुछ दूर बरामद हुई है।
एसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि आरिफ खां और अजहर तथा एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि एसपी का कहना है कि तहरीर के अनुसार, युवकों ने किशोरी के साथ छह माह पहले दुष्कर्म किया था। शनिवार रात को सिर्फ मारपीट हुई है। साभार ए. यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें