जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के सचल दस्ते ने कम्पोजिट विद्यालय परिसर में तीनों श्रेणियों में टीकाकरण अभियान चलाया। 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक चलाये जा रहे बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए और आयरन का सीरप पिलाया गया। कोरोना के इस दौर में विटामिन ए की डोज रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्ष में दो बार बाल स्वास्थ्य पोषण माह छः माह के अन्तराल पर चलाया जाता है। सचल दस्ते ने 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई। दोपहर बाद से हो रही लगातार बारिश से वैक्सीनेशन लगभग रुक सा गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के साथ 15 प्लस आयु वर्ग को कुल 65 डोज, 18 प्लस आयु वर्ग को 53 डोज कोविड वैक्सीन लगायी गयी। फार्मासिस्ट राहुल कुमार यादव, स्टाफ नर्स अंजू, लैब टेक्नीशियन गौरी शंकर,ए एन एम आशा पाण्डेय ने वैक्सीनेशन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह, सुमन सिंह गांव की चारों आशा बहुएं रेखा सिंह,उषा सिंह, शशि उपाध्याय,केशरी यादव ने टीकाकरण में पूरे दिन सहयोग किया।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें