जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने सड़क पर ट्रकों की टंकी से पाइप लगाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने का दावा किया है। गिरोह में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा, लॉक खोलने का उपकरण, 35 लीटर लीटर का 6 गैलन व 1 इंच पाइप आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी गई। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपना ढाबा के पास तीन लोग प्रतापगढ़ रोड पर ट्रक से डीजल चुराने की योजना बना ही रहे थे। लोगों को पकड़ने का जैसे ही पुलिस ने प्रयास किया तो सभी लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। थाने लाकर कड़ाई से पूछने पर तीनों आरोपीयों ने अपना नाम गोविंद यादव पुत्र लालता यादव निवासी गांव बरगी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, अजहर अंसारी पुत्र अगन गांव बरई मानी कला थाना खेतासराय, सोनू बिंद पुत्र मुन्नार गांव चक चोर्रा थाना बरदह आजमगढ़ बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अपने होंडा एसेंट वाहन से सड़क किनारे होटल, ढाबा आदि पर खड़े ट्रकों की टंकियों से डीजल व पेट्रोल चोरी करते रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से तलाशी के दौरान तीन तमंचे 315 बोर व तीन अदद जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके साथ ही 35 लीटर का 6 प्लास्टिक गैलन, पाइप व एक होंडा एसेंट वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें