जौनपुर । जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदर से पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ शाहगंज कोतवाली में दर्ज हुआ है। हूटर बजाते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ नदीम जावेद का वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज किया गया है।
नदीम जावेद का काफिला |
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुधीर कुमार आर्य ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। शनिवार को यूपी में विधानसभा चुनाव का एलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस बीच रविवार को एक वीडियो सामने आया। जिसमें आचार संहिता लगने के बावजूद पूर्व विधायक नदीम जावेद हूटर बजाते कांग्रेस पार्टी का झंडा लगी पांच गाड़ियों के साथ जाते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो शाहगंज इलाके का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक की तहरीर के मुताबिक वीडियो में नदीम जावेद हूटर भी बजाते हुए जाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह एक जगह रूक कर लोगों से मुलाकात भी करते दिख रहे हैं। एएसपी सिटी डा. संजय कुमार के मुताबिक वीडियो नौ जनवरी को वायरल हुआ था। जिसकी जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नदीम जावेद 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। वह कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सोमवार सुबह उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आचार संहिता उल्लंघन को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे। वीडियो प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य के मोबाइल पर भी पहुंचा तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
नदीम जावेद |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें