संदीप गुप्ता - तेजीबाज़ार
जौनपुर । आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जौनपुर कप्तान के निर्देशानुसार तेजी बाजार क्षेत्र के दिलशादपुर, चौखड़ा, सलामतपुर तथा बरचौली गांव के लगभग पच्चासों से अधिक लोगों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबंद करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज तेजी बाजार अरविंद कुमार सिंह के द्वारा नोटिस तामिल कराई गई,इस संबंध में चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कप्तान के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई जिसमें इन्होंने बताया कि स्थानीय पु0चौकी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के लगभग 50 से अधिक लोगों पर 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई जिन्हें पुलिस चौकी के सिपाहीगण दिनेश यादव, अमित यादव, द्वारा नोटिस उपलब्ध कराई गई।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें