कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर । अजय कुमार साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 10.01.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर 03 अभियुक्त 1-सुनील कुमार बिन्द पुत्र दलसिंगार नि0 चौकिया रोड थाना कोतवाली जौनपुर को 10 लीटर  2. अभियुक्त मो0 शाहआलम  पुत्र मो0 इब्राहिम नि0 मो0 अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर को 10 लीटर 3.  पंचमलाल पुत्र जगन्नाथ नि0 मुफ्तीमोहल्ला  थाना कोतवाली जौनपुर  को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1-मु0अ0सं0- 18/2022,धारा- 60 आबकारी बनाम सुनील कुमार बिन्द पुत्र दलसिंगार नि0 चौकिया रोड थाना कोतवाली जौनपुर  के  मु0अ0सं0- 19/2022,धारा- 60 आबकारी बनाम मो0 शाहआलम  पुत्र मो0 इब्राहिम नि0 मो0 अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर  व  मु0अ0सं0- 20/2022,धारा- 60 आबकारी बनाम पंचमलाल पुत्र जगन्नाथ नि0 मुफ्तीमोहल्ला  थाना कोतवाली जौनपुर  के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सुनील कुमार बिन्द पुत्र दलसिंगार नि0 चौकिया रोड थाना कोतवाली जौनपुर
2. अभियुक्त मो0 शाहआलम  पुत्र मो0 इब्राहिम नि0 मो0 अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर
3. पंचमलाल पुत्र जगन्नाथ नि0 मुफ्तीमोहल्ला  थाना कोतवाली जौनपुर
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0 नि0 विवेकानन्द सिंह थाना कोतवाली जौनपुर 
2. हे0 का0 वेद प्रकाश सिंह  थाना कोतवाली जौनपुर
3. हे0 का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने